फिरोजाबाद : होली के त्योहार से दो दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी को जाते शिक्षक को वैगन-आर कार ने रौंदा
संवाद सहयोगी, जसराना,(फीरोजाबाद): होली के त्योहार से दो दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी को जाते शिक्षक को वैगन-आर कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को कार सवार अपनी गाड़ी से इलाज के लिए ले जा रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद ही शिक्षक की मौत हो गई। ऐसे में बदहवास कार सवार लाश को गाड़ी में छोड़ भाग गए। पुलिस ने उन्हें सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां मृत घोषित कर दिया।
जसराना थाना क्षेत्र के मुहल्ला गाड़ीवान निवासी 46 वर्षीय र¨वद्र ¨सह कस्बा के जसराना इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक थे। उनकी आदर्श किसान इंटर कॉलेज, पटीकरा में बतौर केंद्र व्यवस्थापक ड्यूटी लगी हुई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक से वह परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने जा रहे थे।
शिकोहाबाद-एटा रोड स्थित झपारा गांव के समीप तेज गति से आ रही वैगन-आर कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार घायल को अपनी गाड़ी में डाल अस्पताल के लिए चल दिए। जसराना में डॉक्टर न मिलने पर बाइपास होते हुए थाने ला रहे थे, लेकिन कुछ दूर चलते ही शिक्षक की मौत हो गई। मौत होते ही कार सवारों के होश उड़ गए और वे लाश को गाड़ी में ही छोड़ भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
होली की खुशियां गम में बदलीं:
शिक्षक का पूरा परिवार होली की तैयारियों में जुटा हुआ था। घर में पकवान बन रहे थे। हादसे में परिवार के मुखिया की मौत की खबर से होली की खुशियां मातम में बदल गईं। उन पर तीन बेटे अजीत ¨सह, अमन व पंकज, बेटियां डोली व खुशबू हैं।