इलाहाबाद : हिन्दी, बीएड प्रवक्ता का परिणाम घोषित
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 37 में शामिल दो और विषयों के प्रवक्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दी के लिए 16 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। चार अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। 16 में सात पद ओबीसी और नौ एससी के हैं। बीएड के लिए 19 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। पांच अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। 19 में दस पद ओबीसी और नौ एससी के हैं। सचिव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में विज्ञापन संख्या 37 में शामिल 18 विषयों के 138 पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 दिन के भीतर समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की दो-दो स्वप्रमाणित छाया प्रतियां, मूल दस्तावेज और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 15 दिन में आयोग दफ्तर में जमा करना होगा। ऐसा न करने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।