लखनऊ : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन कॉपियों की जांच न करने का एलान शिक्षकों ने अभी से कर दिया
लखनऊ : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन कॉपियों की जांच न करने का एलान शिक्षकों ने अभी से कर दिया है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने इंटर कॉलेजों में फर्जी वेतन भुगतान के विरोध में यह निर्णय लिया है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र व मंत्री आरके द्विवेदी ने रविवार को उदयाचल परिसर में प्रेस वार्ता की। पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर फर्जी तरीके से कई शिक्षकों को वेतन भुगतान का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि एक कॉलेज में 15 शिक्षकों की नियुक्ति है, पर वेतन 23 को मिल रहा है। यही नहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल ने अनियमितता कर पुत्र व बहू की नियुक्ति भी करा ली है। गड़बड़ी कुछ और कॉलेजों में भी है। मामले में कार्रवाई हो, नहीं तो शिक्षक 18 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करेंगे।