महराजगंज : मदरसा के गैरहाजिर चार शिक्षकों का वेतन कटा
महराजगंज: मदरसों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा किए गए मदरसों के निरीक्षण में हकीकत की पोल खुल गई। अधिकांश मदरसे बंद मिले। इनके प्रबंधक व प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया गया, जबकि गैर हाजिर चार शिक्षकों का वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार शनिवार को मौलाना आजाद सोसायटी परसागया फरेंदा में पहुंचे तो मदरसा बंद मिला। जिस पर उन्होंने प्रबंधक व प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके बाद मदरसा गुलसने रजा सोहबेगुल औलिया परसोइया पुरंदरपुर में दो शिक्षक जमील अहमद व सरवरे आलम चार दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश दिया। गौसुल ऊलूम सूरपार कोरी बंद मिला। यहां भी प्रबंधक, प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। मदरसा फैजल ऊलूम परसादयाराम तथा मदरसा हरैया खुर्द बंद मिला। मदरसा अहले सुन्नत नुरूल ऊलेम थरौली बुजुर्ग में मो. शमीमउल्लाह अनुपस्थित रहे। इनका वेतन कटौती का आदेश दिया गया। जबकि इसा टेक्निकल गर्ल्स कालेज रानीपुर में शिक्षक उपस्थित रहे, पढ़ाई होती मिली। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मदरसों की जांच नियमित होगी। शासनादेश का उल्लंघन कर कोई भी मदरसे संचालित होते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।