महराजगंज : राज्य स्तरीय खेल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली खिलाड़ियों को आयोजकों ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर परिषदीय स्कूलों के मनीष पासवान, अखिलेश यादव, ईस्माइल, कुमकुम, प्रतिभा चौरसिया, आराध्या, अंकिता चौरसिया, दुर्गावती, शैलेष पासवान व उमेश पटेल का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। लखनऊ के गुरु गो¨वद ¨सह स्पोर्टस कालेज में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में जिले के शैलेष पासवान ने दूसरा, 100मी. दौड़ में उमेश पटेल ने तीसरा तथा चार गुणे 100 मीटर रिले रेस में कुमकुम चौधरी, दुर्गावती, अराधना तथा प्रतिभा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षक अनिरुद्ध निराला, पूनम पासवान, विवेक कुशवाहा, बलराम यादव, डा. कैलाश प्रसाद मौर्य, दिनेश गुप्ता को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। परिषदीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बीएसए जगदीश शुक्ल, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, राजेश कुमार, हेमवंत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, आरडी प्रसाद, एसएस पटेल, सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, रेयाज अहमद खां, सुधाकर राय, अमरनाथ तिवारी, शशिबाला पटेल, मौसम, राकेश ¨सह, अखिलेश पाठक, आशीष ¨सह, पारोमिता विश्वास, अंकिता त्रिपाठी, अनुराधा व रेनु गुप्ता आदि ने बधाई दी है।