महराजगंज : आंगनबाड़ी का भवन निर्माण अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश
महराजगंज: आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारु रूप से संचालन के लिए सरकार द्वारा जगह- जगह निजी भवन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में भी विभाग द्वारा दो साल पहले भवन निर्माण का काम शुरू कराया गया था। कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक भवन निर्माण का काम पूरा नहीं कराया जा सका है। जिससे केंद्र का संचालन प्राथमिक विद्यालय पर किया जा रहा है, वहीं इसकों लेकर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। कमोवेश यही हाल फरेंदा तहसील में स्थित अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों की है। यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सुविधाओं का अभाव है। उक्त आंगनबाड़ी केंद्र वित्तीय वर्ष 2015-16 में दो कमरों के भवन निर्माण का काम शुरू कराया था। निर्माण के नाम पर आधा अधूरा काम कराकर छोड़ दिया गया है। भवन में प्लास्टर, खिड़कियां व दरवाजे नहीं लगवाए गए हैं।
साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। भवन निर्माण का कार्य पूर्ण न होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन गांव के प्राथमिक विद्यालय पर किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की लागत से बना भवन देखरेख के अभाव में बदहाल हो चुका है। उपजिलाधिकारी फरेंदा राधेश्याम बहादुर ¨सह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है, जांच करा कर आवश्?यक कार्यवाही की जाएगी।