प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही
संसू, प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए सभी ब्लाकों में प्रश्नपत्र बीआरसी के माध्यम से रविवार को पहुंचा दिए गए। परीक्षा 23 मार्च तक होगी। बीएसए ने बताया कि परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की धनराशि पूर्व में ही भेजी जा चुकी है। सोमवार से सभी स्कूलों में दो पाली में परीक्षा होगी। सोमवार को प्रथम पाली में कक्षा एक से आठ तक हंिदूी लिखित व मौखिक, दूसरी पाली में कक्षा तीन से पांच तक अंग्रेजी लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ तक खेल एवं स्वास्थ्य, 20 मार्च को कक्षा एक में अंग्रेजी मौखिक, कक्षा दो से आठ तक गणित लिखित व मौखिक, दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक संस्कृत व उर्दू की परीक्षाएं होंगी। 21 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा एक में गणित मौखिक, दो में अंग्रेजी लिखित व मौखिक तथा तीन से पांच तक संस्कृत,उर्दू की लिखित व मौखिक कक्षा छह से आठ तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक हमारा पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी।
22 मार्च को पहली पाली में कक्षा तीन से पांच तक हमारा परिवेश की लिखित व मौखिक, तथा कक्षा छह से आठ तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी एवं दूसरी पाली में कक्षा चार व पांच में विज्ञान लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ तक कृषि,गृह शिल्प की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा के आखरी दिन 23 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा छह से आठ तक सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। बीएसए ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षाएं 09 बजे से 11.30 बजे व दूसरी पाली की परीक्षाएं 12.30 बजे से 3.00 बजे तक होंगी।
उन्होंने ने बताया कि कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षाएं 30 अंक की होंगी। लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं 25-25 अंकों की होंगी। इसी प्रकार कक्षा चार व पांच में भी लिखित व मौखिक परीक्षा क्रमश: 35 व 15 अंको की होगी। कक्षा छह से आठ तक सिर्फ लिखित परीक्षाएं 50 अंकों की होंगी।