इलाहाबाद : सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू
इलाहाबाद : सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए इलाहाबाद रीजन के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 60 जिलों में सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में इस बार संस्थागत और व्यक्तिगत कुल 3,52,330 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को पहले ही निर्देश दे रखे हैं कि गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचना दें और नकल पर पाबंदी के लिए बोर्ड के निर्देशों का पालन करें। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इलाहाबाद रीजन के अंतर्गत हाईस्कूल के 1630 और इंटर के 1110 स्कूल शामिल हैं। सभी 60 जिलों में कुल 316 केंद्रों पर परीक्षा होनी है। इनमें आठ केंद्रों को स्व-परीक्षा केंद्र बनाया गया है।