इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों का एक और रास्ता बंद, प्रदेश भर में वित्तविहीन कालेज सर्वाधिक संख्या में हैं, ऐसे में वहां तैनात शिक्षक भी अधिक
इलाहाबाद : प्रदेश भर में वित्तविहीन कालेज सर्वाधिक संख्या में हैं, ऐसे में वहां तैनात शिक्षक भी अधिक हैं। इसके बाद भी यूपी बोर्ड के अहम कार्यो में इनकी भागीदारी लगातार घटती जा रही है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण व प्रायोगिक परीक्षक बनने में उन्हें सबसे अंत में दिया जा रहा है, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सबसे अधिक जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई थी, फिर भी भुगतान को लेकर इस बार ऐसी जंग छिड़ी कि इस वर्ग के लिए अब तीसरा दरवाजा भी बंद होने की नौबत है।
यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 26 हजार से अधिक है। इनमें 18 हजार से अधिक वित्तविहीन कालेज हैं। शासन ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में निर्देश दिया कि राजकीय व अशासकीय कालेजों का विकल्प न होने पर ही वित्तविहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। इस बार परीक्षा नीति का कड़ाई से पालन हुआ, इसके बाद भी सबसे अधिक वित्तविहीन कालेज ही परीक्षा केंद्र बने।
इसी तरह से प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्ति में भी निर्देश रहा कि कोई विकल्प न होने पर ही इन शिक्षकों को रखा जाए। ऐसे में वित्त विहीन अधिकांश शिक्षक बाहर हो गए। उत्तर पुस्तिकाओं में मूल्यांकन के परीक्षकों की नियुक्ति में वित्तविहीन शिक्षकों को सर्वाधिक भागेदारी मिली। इस बार प्रदेश में एक लाख 46 हजार से अधिक परीक्षक लगाए गए। इनमें से करीब अस्सी हजार शिक्षक वित्तविहीन थे लेकिन, मूल्यांकन शुरू होने से पहले ही भुगतान को लेकर बहिष्कार का एलान हो गया।
जिलों में इस वर्ग के शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन करके कार्य प्रभावित किया लेकिन, राजकीय व अशासकीय शिक्षकों की वजह से मूल्यांकन धीमी गति से ही जारी रहा। खास बात है कि यह शिक्षक पिछले वर्षो में भी इस तरह का विरोध करते आ रहे हैं लेकिन, हर बार वह कुछ दिन विरोध करके कार्य पर वापस आ जाते थे। जिससे उनकी महत्ता बनी रही। इस बार अड़े रहने से उनकी गैरमौजूदगी में मूल्यांकन हुआ है। इससे बोर्ड प्रशासन को उनके बिना कार्य पूरा कराने का अवसर मिला। अगले वर्षो में वित्तविहीन शिक्षकों को इस कार्य में भी भागेदारी कम हो सकती है।