महराजगंज : बालिका शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर, स्थानीय सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के सभाकक्ष में सोमवार को जनपद स्तरीय चार दिवसीय मीना प्रेरक पावर ऐंजल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
महराजगंज: स्थानीय सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के सभाकक्ष में सोमवार को जनपद स्तरीय चार दिवसीय मीना प्रेरक पावर ऐंजल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए जगदीश शुक्ला मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा व सुरक्षा के प्रति शासन काफी गंभीर है। इसी के मद्देनजर पावर ऐंजल का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है। जीवन कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत बालिकाओं के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का निदान करने के लिए प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य मेजर सुबेदार यादव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा महेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षुओं को जिला संर्दभदाता वंदना मिश्रा, नीलम त्रिपाठी, अमरेंद्र बहादुर ¨सह, रवींद्र शर्मा ने विभिन्न जानकारी दी। वहीं फरेंदा थाने की उप निरीक्षक प्रभावती राय ने 1090 पावर वुमन लाइन व महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराया। इस अवसर पर नीलम ¨सह, विजय शंकर तिवारी, बृजेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।