महराजगंज : जेई-एईएस की रोकथाम के लिए विद्यालयों में होगी पहल
महराजगंज : जापानी इंसेफ्लाइटिस व एईएस के प्रभाव को जिले में कम करने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में भी दो से 16 अप्रैल तक जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा बच्चों के साथ अभिभावकों को प्रेरित करने की पहल होगी। जिले में प्रत्येक वर्ष जापानी इंसेफलाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के कारण बड़ी संख्या में नौनिहाल मौत के मुंह में चले जाने की वजह से जिले को अति संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया है। पूर्वांचल की बड़ी त्रासदी के रूप में माने-जाने वाले जेई-एईएस रोग पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए शासन ने बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करने का मन बनाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जागरुकता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया है।
----------
विद्यालयों में आयोजित होंगे यह कार्यक्रम:
जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में दो अप्रैल को बचाव के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। चार अप्रैल को जागरुकता रैली निकाली जाएगी। छह अप्रैल को अंत्याक्षरी प्रतियोगिता, सात अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता, नौ अप्रैल को लोकगीत गायन प्रतियोगिता, 11 अप्रैल को जल जनित रोग बचाव व उपचार विषय पर संगोष्ठी, 13 अप्रैल को विशेष सफाई अभियान तथा 16 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
-----
अभियान को सफल बनाएं जिम्मेदार- डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जेइ-एईएस के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जो पखवाड़ा आयोजित किया जाना है, उसे सफल बनाने में जिम्मेदार अपना योगदान देना सुनिश्चित करें तथा पखवाड़े से संबंधित फोटोग्राफ व आख्या कार्यालय में उपलब्ध कराएं।