मुरादाबाद : शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मोर्चा खोला। वह संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। लंबे अरसे से मांगों को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई।
यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसराज सिंह सागर की अध्यक्षता में हुआ। मंडलीय अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हसन ने प्रांत द्वारा प्रेषित संगठन के 22 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक प्रशासनिक अधिकारी एवं नव सृजित जनपदों/मंडलों में प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं जिला व प्रशिक्षण संस्थानों में प्रयोगशाला सहायकों एवं कनिष्ठ सहायकों की भांति उच्चीकृत किया जाए। साथ ही 90 प्रतिशत जीपीएफ जांच का कार्य और स्वीकृति का अधिकार मंडल स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। शासन द्वारा स्थानांतरण नीति बनाकर प्रदेश के शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई।
इसके अलावा कर्मचारियों के उत्पीड़न को बंद किए जाने की मांग की गई। धरने में जनपद मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष संजय चौहान, मंत्री राजेंद्र मोहन शर्मा, रामपुर जिलाध्यक्ष विकार अहमद, मंत्री नवीन सिंह विष्ट, बिजनौर जिलाध्यक्ष दिनेश भंडारी, मंत्री कांति शर्मा, संभल के संयोजक नरेंद्र कुमार अग्रवाल और अमरोहा के जिलाध्यक्ष व मंत्री और नजाकत अली मौजूद रहे। विनोद अग्रवाल, ओमपाल सिंह, प्रवीन अग्रवाल, अनिल शर्मा, मनुराज शर्मा, नजाकत हुसैन, रामगोपाल, विनीता आदि मौजूद रहे। अंत में जसराज सिंह ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने का आह्वान किया। संचालन मंडलीय सचिव शरद कपूर ने किया।