सीतापुर : होली से पूर्व वेतन न आने से शिक्षकों में रोष
सीतापुर : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक व होली मिलन समारोह शुक्रवार को जिलाध्यक्ष फुरकान अली की अध्यक्षता में महावीर पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान जनपद के विकास खंडों के पदाधिकारियों ने समस्याओं से अवगत कराया। जिला महामंत्री मुरारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि 13 मार्च को विकास क्षेत्र पहला व महमूदाबाद तथा 14 मार्च को ऐलिया तथा मछरेहटा की ब्लॉक इकाईयों के चुनाव संपन्न होने हैं। 12 बजे से शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें बीएसए प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि होली से पूर्व वेतन न आने व अधिक आयकर कट जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी को नोटिस दी गई है। अगर दूसरे सप्ताह के अंत तक भुगतान नहीं होता है तो संगठन लेखाधिकारी के विरुद्ध आंदोलन करेगा। बैठक के बाद एक मांग पत्र बीएसए को सौंपा गया। जिसमें ऐलिया विकास खंड में वरिष्ठ के स्थान पर कनिष्ठ को संकुल प्रभारी बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शासनादेश का उल्लंघन किया गया है। जिस निरस्त किए जाने, गोंदलामऊ के शिक्षक राजेश मिश्र का बकाया वेतन भुगतान अतिशीघ्र किए जाने, खंड शिक्षा अधिकारी पहला व ब्लॉक अध्यक्ष पहला से अमर्यादित व्यवहार करने वाले शिक्षक ओम प्रकाश पर कार्रवाई किए जाने, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के भविष्य निधि का भुगतान दो अप्रैल को किए जाने, उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने की मांग की गई। इस दौरान अशोक कुमार प्रजापति, डॉ. मदन मोहन त्रिवेदी, सुरेश चंद्र मिश्र, अवधेश मिश्र, हबीबुर्रहमान खां, विनय मेहरोत्रा, सुरेश वर्मा, मंसूर आलम आदि लोग मौजूद रहे।