लखनऊ : संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराएं कुलपति : डिप्टी सीएम
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । परीक्षा के दौरान व एक घंटे बाद तक की होगी रिकार्डिंग केंद्र अधीक्षकों को मिलेंगी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयउप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कुलपतियों से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की आकस्मिक जांच कराने को कहा है। वह सोमवार को यहां योजना भवन में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, परीक्षा नियंत्रकों व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 15 जून तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएं। डॉ. शर्मा ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय सभी जरूरी कदम उठाएं। नकल और हंगामे वाले स्थानों को चिह्नित कर पुलिस व एसटीएफ की भी मदद ली जाए। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएं। परीक्षा केदौरान और उसके एक घंटे बाद तक की अनवरत वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षकों को मजिस्ट्रेट की शक्तियां देने के लिए गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल, सचिव उच्च शिक्षा रमेश मिश्र व विशेष सचिव मधु जोशी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।