सीतापुर : परिषदीय स्कूल के बच्चों को 'पनीर और पूड़ी' खिलाने में नपे दो शिक्षक, प्रतिबंध के बावजूद पनीर की सब्जी व पूड़ी गई थी परोसी, खबर के जारी आदेश देखें ।
सीतापुर : पिसावां ब्लॉक के सहियापुर के शिक्षक को अपनी शादी की पार्टी देना महंगा पड़ गया। मेन्यू के मुताबिक विद्यालय में तहरी बनी थी, लेकिन शिक्षक ने स्टॉफ व बच्चों को लजीज पनीर की सब्जी व पूड़ी परोसी गई थी। प्रकरण संज्ञान में आने पर डीसी एमडीएम से इसकी जांच कराई गई। जांच में प्रतिबंध के बावजूद पूड़ी सब्जी की दावत देने वाले शिक्षक व प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। 1प्राथमिक विद्यालय सहियापुर में तैनात सहायक अध्यापक उदयभान सिंह की हाल में शादी हुई थी। शादी में शिक्षक ने स्टॉफ को आमंत्रित किया था, लेकिन उरई जनपद दूर होने के कारण शिक्षक उदयभान की शादी में शामिल नहीं हो सके थे। शादी के बाद वापस आने पर उदयभान ने साथी शिक्षकों को दावत दी। 16 मार्च को विद्यालय में मेन्यू के मुताबिक तहरी बननी थी। उदयभान खाने की सामग्री लेकर बाजार से आया था और उसी दिन पनीर की सब्जी व पूड़ी स्कूल में बनी। पूड़ी व सब्जी शिक्षकों के साथ ही विद्यालय में मौजूद 85 बच्चों को परोसी गई थी। इस पर बीएसए अजय कुमार ने प्रधानाध्यापक सुशील कुमार व सहायक अध्यापक उदयभान सिंह को निलंबित कर दिया है।