गबन में आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर मुकदमा
Publish Date:Fri, 30 Mar 2018 11:34 PM (IST)महराजगंज: सोहगीबरवा क्षेत्र के आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्टाहार वितरण में अनिय...
महराजगंज: सोहगीबरवा क्षेत्र के आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्टाहार वितरण में अनियमितता बरतना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला उजागर होने पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी निचलौल ने संबंधित आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सोहगीबरवा में मुकदमा दर्ज कराया है। खबर के मुताबिक 21 मार्च को जिलाधिकारी के सोहगीबरवा का औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि ग्राम पंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पुष्टाहार का नियमित वितरण नहीं किया जाता है तथा वह आंगनबाड़ी केंद्र पर भी नियमित नहीं जाती है, जिससे यहां बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त होता है। शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जांच पड़ताल के बाद सोहगीबरवा क्षेत्र की सावित्री मिश्रा, प्रेमलता पांडेय, निर्मला देवी, ¨रकी देवी, रूमन देवी, शिकारपुर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना, शकुंतला और कलावती के विरुद्ध बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पुष्टाहार वितरित न करने व शासकीय धन के दुरुपयोग के आरोप में बाल विकास परियोजना अधिकारी मिठौरा निर्भय ¨सह ने सोहगीबरवा में मुकदमा दर्ज कराया है।