महराजगंज : स्टडी सेंटरों को लेकर अप्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश
महाराजगंज: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान द्वारा अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों के लिए डीएलएड कोर्स करवाया जा रहा है, लेकिन यह कोर्स अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए प्रथम चरण में ही सिर दर्द बन गया है। हालात यह हो गया हैं कि डीएलएड करने वाले शिक्षकों के लिए हर तहसील मुख्यालय में सेंटर बनाए गए हैं। तहसील मुख्यालयों में स्थित स्टडी सेंटर होने के बावजूद वहां के शिक्षकों को 50 से लेकर 100 किलोमीटर दूर तक भेजा गया है जिससे सबसे अधिक दिक्कत महिला शिक्षकों को उठानी पड़ रही है। 100 किलोमीटर दूर जाने में जहां एक दिन में हजारों रुपया खर्च हो रहा है, वहीं समय भी बर्बाद हो रहा है। सरकार द्वारा जबरन डीएलएड कराने के बहाने सिखाया कम और परेशान अधिक किया जा रहा है। सिसवा क्षेत्र के अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण केन्द्र धानी, फरेंदा, नौतनवा, बृजमनगंज बनाया गया है तो इन क्षेत्रों के अप्रशिक्षित शिक्षकों का सिसवा, निचलौल, घुघली मिठौरा आदि में केंद्र बनाया गया है। क्षेत्र के सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षक अंकुर तेज प्रताप ¨सह, रामाशंकर यादव, योगेंद्र शर्मा, मनोज पटेल आदि ने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के अधिकारियों ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखकर केन्द्र नहीं बनाया हैं। जिससे वे 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर केंद्र पर पहुंचने को मजबूर है। वित्तविहीन शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सिसवा अनिरुद्ध प्रसाद चौधरी ने कहा कि तहसील मुख्यालयों में सेंटर होने के बावजूद भी वहां के शिक्षकों को जबरन दूर भेजा जा रहा है ।