वाराणसी : अब पढ़ाई पर निगरानी रखेगा सीसीटीवी
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसी । बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने में कारगर साबित हुआ सीसीटीवी कैमरा अब पढ़ाई पर निगरानी करेगा। इसकी लिए तैयारी शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई जाएगी।
प्रधानाचार्यों का ही कहना है कि सीसीटीवी कैमरा पढ़ाई में भी उपयोगी साबित होगा। कक्षाओं में शिक्षक कैसे पढ़ा रहे हैं? अनुशासन का माहौल क्या है? शिक्षक कितना समय दे रहे हैं? बच्चों का क्या रिस्पांस है? आदि मुद्दों पर नजर रखी जा सकती है। अभी सिर्फ उन कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगा है जहां परीक्षाएं हो रही हैं। अब सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इससे प्रधानाचार्य बगैर किसी कक्षा में गए पढ़ाई पर नजर रख सकेंगे। कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रकाश सिंह के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फायदे समझ में आ गये। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र राय, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.जयप्रकाश पांडेय और महामना इंटर कॉलेज (बच्छांव) के प्रधानचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह का भी मानना है कि सीसीटीवी कैमरे से न सिर्फ नकल पर रोक लगी है बल्कि इससे कक्षा में पढ़ाई पर भी निगरानी रखने में मदद मिलेगी। अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में इसका पूरा उपयोग किया जाएगा।
जिले में यूपी बोर्ड के 384 विद्यालय हैं। 142 उन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जहां बोर्ड परीक्षा हो रही है। इसके अलावा कई अन्य निजी स्कूलों ने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओपी राय का कहना है कि नया सत्र शुरू होने से पहले प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई गई है। कोशिश यह है कि यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लग जाए। इसका उपयोग सिर्फ परीक्षा के दौरान ही नहीं पढ़ाई में भी होगा।