लखनऊ : नियुक्ति की मांग कर बीएड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। निज संवाददातानियुक्ति न मिलने से नाराज बीएड टेट-2011 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना आक्रोश व्यक्त किया। गुरूवार को गांधी प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए। उनका कहना था कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यह लोग उप्र. बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के निलेश शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं हुआ है, जबकि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनको प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति दिलाने का वादा किया था। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। वीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कोर्ट ने समस्त अंतरिम आदेशों का पालन करने का आदेश देते हुए प्रदेश सरकार को छूट दी थी कि सरकार अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए जारी विज्ञापन पर लंबित भर्ती प्रकिया को आगे बढ़ाकर उनको न्याय दे सकती है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई 2017 को आए कोर्ट के अंतिम आदेश में यह भी कहा गया कि जब तक अंतरिम आदेशों के तहत लाभ पाए हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो जाती सरकार कोई नई भर्ती नहीं कर सकती।