1 को काला दिवस मनाएंगे शिक्षक
Publish Date:Wed, 28 Mar 2018 12:35 AM (IST)अमेठी : ऑल टीचर्स/इंप्लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले शिक्षकों ने गौरीगंज के...
अमेठी : ऑल टीचर्स/इंप्लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले शिक्षकों ने गौरीगंज के मॉडल स्कूल में बैठक की। इसमें 1 अप्रैल को काला दिवस मनाने का आह्वान किया गया।
अटेवा पेंशन बचाओ संघ के जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा होती है। ऐसे में शिक्षकों व कर्मचारियों के हित को देखते हुए सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर एक अप्रैल को काला दिवस मनाने की बात कही। बैठक में माडल स्कूल प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव को गौरीगंज ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। ऐसे में आगामी 30 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली के लिए अधिक से अधिक शिक्षक व कर्मचारी दिल्ली पहुंचे। बैठक में गौरीगंज प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ल, पंकज शुक्ल, हरिभान सिंह, आरडी सहगल, विभा कनौजिया, कविता, पूनम, वसुंधरा यादव, दीपेश कुमार, गिरीश पांडेय, उमेश, शिव कुमार मौर्य, सुशील सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय सह संयोजक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनका भी संगठन प्रदर्शन में साथ है। दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में जनसमर्थन करने की बात कही है।