लखनऊ : सीएम से वार्ता के बाद बीएड अभ्यर्थियों का धरना स्थगित, नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी दे रहे थे धरना
लखनऊ। निज संवाददातागांधी प्रतिमा पार्क में अनशन पर बैठे बीएड टेट 2011 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सीएम से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया। उनका कहना है कि 4 अप्रैल को सीएम ने उन्हें फिर से बुलाया है। साथ ही आश्वासन दिया है कि यदि थोड़ी भी गुंजाइश होगी तो उनकी मांग मान ली जाएगी। नियुक्ति की मांग को लेकर यह लोग पिछले चार दिन से अनशन पर बैठे थे। बीएड टेट संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष करूणेश मिश्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं हुआ है, जबकि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनको प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति दिलाने का वादा किया था। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। रुखसाना ने कहा कि कोर्ट ने समस्त अंतरिम आदेशों का पालन करने का आदेश देते हुए प्रदेश सरकार को छूट दी थी कि सरकार अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए जारी विज्ञापन पर लंबित भर्ती प्रकिया को आगे बढ़ाकर उनको न्याय दे सकती है।