बीआरसी व बीएसए कार्यालय में लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी
अमेठी : ब्लाक संसाधन केंद्रों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारी के लिए सावधानी भरी खबर है। अगर वह समय से अपने कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं तो वे समय से कार्यालय पहुंचने का आदत डाल लें क्योंकि बीएसए कार्यालय समेत सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन लगने जा रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि कई खंड शिक्षा अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं, जो सप्ताह में तीन से चार दिन तक बिना किसी सूचना के गायब रहते हैं। इससे शासकीय कार्य प्रभावित होता है। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को महीने में कम से कम 20 दिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जबकि, क्षेत्र में निकलने पर साक्ष्य देना होगा। बीएसए ने बताया कि जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन कार्यालयों में स्थापित कर दी जाएगी।