प्रतापगढ़ : शहर के जीआइसी मैदान में चल रहे प्रतापगढ़ महोत्सव में बेसिक स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा का डंका बज रहा
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शहर के जीआइसी मैदान में चल रहे प्रतापगढ़ महोत्सव में बेसिक स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा का डंका बज रहा है। शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मॉडल प्राथमिक विद्यालय डोमीपुर भुआलपुर की प्रधानाध्यापिका डॉ. नीलम सिंह के साथ आए निखिल, साहिल गुप्ता व कोमल विश्वकर्मा के कविता पाठ से हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुआन की रश्मि मिश्र के निर्देशन में छात्र लक्ष्मी यादव ने कविता सुनाई.। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेडी लक्ष्मणपुर के बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदी के बच्चों ने समूह नृत्य पेश किया। शिवराजपुर, आशापुर भाटन, मरुआन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंगरौरा की एकांकी सराही गई। प्राथमिक विद्यालय डोमीपुर भुआलपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर के बच्चों ने एकांकी में रंग जमाया। , प्राथमिक विद्यालय धरौली, बलीपुर के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। घरौली मधुपुर के बच्चों ने लोकनृत्य राजस्थानी, प्राथमिक विद्यालय सहाबपुर कुंडा के बच्चों ने मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया पर नृत्य किया। बीएसए बीएन सिंह, कई खंड शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी रोशनलाल, व्यवसायी अशोक अग्रवाल समेत लोगों ने बच्चों को सराहा।
किशोरियों को किया जागरूक : प्रतापगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन मेरी सहेली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. स्निग्धा रश्मि अध्यक्ष आकांक्षा समिति ने किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतें विकसित करने के लिए सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जाने की बात कही। कहा कि जनपद में 200 ग्रामसभाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण में इस बीच चयनित किया गया है। वहां 27 मार्च को नैपकिन बंटेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव भी रहे। राजेश श्रीवास्तव ने स्वच्छता पर आधारित जादू दिखाया। संचालन डीजीसी ग्राम सभा विवेक उपाध्याय ने किया।