कौशाम्बी : रिजल्ट शत प्रतिशत, झूमे बीटीसी प्रशिक्षु, डायट से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया।
कौशांबी : डायट से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। शत प्रतिशत छात्रों को इस परीक्षा में सफलता मिली है। इससे खुश होकर छात्रों ने डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही शिक्षकों का भी सम्मान किया।
डायट में बीटीसी 2015 बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। बुधवार को उनके द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसके आते ही छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। प्रशिक्षुओं ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर परिसर में ही जश्न मनाया। शिक्षकों के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। प्राचार्य प्रमोद कुमार, प्रवक्ता बीके सिंह, एके सिंह, एके श्रीवास्तव, संजय भद्र, बीडी मिश्र, पूíणमा गौण सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षुओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसमें प्रशिक्षु शिवाकांत सिंह ने 85.42 फीसद अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रहे।
वहीं छात्रओं में निधि जायसवाल ने 84 फीसद अंक लेकर डायट में पहले स्थान पाया है। आल बीटीसी वेलफेयर के प्रदेश सचिव सत्येंद्र सिंह ने 84 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशिक्षु गौरव सिंह, अमरमणि त्रिपाठी, अर¨वद सिंह आदि मौजूद रहे।