महराजगंज : जापानी इंसेफ्लाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के प्रभाव(जेई व एईएस) को कम करने के लिए दस्तक पखवारे में परिषदीय शिक्षक भी निभाएंगे सहभागिता, आदेश भी देखें ।
महराजगंज : जापानी इंसेफ्लाइटिस व संभावितमस्तिष्कज्वर के प्रभाव(जेई व एईएस) को कम करने के लिएदस्तक पखवारे में परिषदीयशिक्षक भी निभाएंगे सहभागिता
महराजगंज:जापानी इंसेफ्लाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के प्रभाव(जेई व एईएस) को कम करने के लिए जिले में चलने वाले दस्तक अभियान में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएंगे। दो से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अभियान में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मी अपना योगदान प्रस्तुत करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे।
जापानी इंसेफलाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के मामले में जिले को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है तथा रोग से बचाव में हर विभाग के कर्मियों का अपेक्षित सहयोग लिया जा रहा है। छोटे बच्चों में यह रोग तेजी से फैलता है ऐसे में उन्हें इससे बचाने के लिए परिषदीय स्कूलों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लेते हुए विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूर्वांचल की त्रासदी के रूप में माने-जाने वाले जेई-एईएस रोग पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जागरूकता पखवाड़ा के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। स्थानीय स्तर पर यदि समाज के लोग जागरूक हुए तो इसका बेहतर परिणाम सामने आएगा।
अभियान के तहत विद्यालयों में आयोजित होंगे यह कार्यक्रम:
जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों में दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रार्थना के समय जेइ व एईएस से बचाव संबंधित जानकारी दी जाएगी। प्रतिदिन 30 मिनट प्रत्येक कक्ष में जेइ-एईएस से बचाव की जानकारी दी जाएगी। पांच अप्रैल को विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षक-अभिभावक संघ आदक की संयुक्त बैठक कर जेइ-एईएस व सर्व शिक्षा की जानकारी दी जाएगी। छह अप्रैल को जेइ-एईएस व स्कूल चलो अभियान के संबंध में जागरुकता रैली आयोजित होगी। 14 अप्रैल को प्रत्येक विद्यालय में जेइ-एईएस व स्वच्छता पर निबंध, कला, चित्रकला, पें¨टग, कविता आदि का आयोजन किया जाएगा।
----------------------------------------------
अभियान को सफल बनाएं जिम्मेदार- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने कहा कि जेइ-एईएस के संबंध में आयोजित होने वाले अभियान को सफल बनाने में विभागीय कर्मियों की भूमिका अहम हे।सभी अभियान को सफल बनाने में जुटें।