लखनऊ : अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी में जुटेंगे कर्मचारी-शिक्षक, जीपीओ पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा
-जीपीओ पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा
-चेतावनी दी कि मांगों को नहीं माना गया तो 16 मई को मोटर साइकिल रैली निकालेंगे
-07 व 08 जून को दो दिवसीय कायर्सबन्दी के बाद निश्चित कालीन हड़ताल करेंगे
लखनऊ । सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों और शिक्षकों का गुस्सा शुक्रवार को राजधानी में फूट पड़ा। उन्होंने भारी संख्या में इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाये और मांगों के पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की धमकी दे डाली। जीपीओ पार्क गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने के बाद शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रदेश सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियों और वादा खिलाफी से नाराज कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये। धरने की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने की। संयोजक सतीश कुमार पाण्डेय ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि इस धरना प्रदर्शन के बाद भी अग्रिम आन्दोलन की तिथियों के पूर्व संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर मांगो के निराकरण हेतु सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश का कर्मचारी प्रदेश व्यापी कार्यबन्दी करने को भी तैयार हैं। धरने के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों की लम्बित मांगो की पूर्ति नहीं होने पर 16 मई को पूरे प्रदेश में मोटर साइकिल रैली और 07 व 08 जून को दो दिवसीय कायर्सबन्दी करने का निर्णय लिया।