गाजीपुर : अनुदेशक ने घर में फांसी लगाकर दी जान, दुबिहां मोड़ पर मृतक अनुदेशक रहता था किराये के मकान में
सम्मानित अनुदेशक साथियों को तेजस्वी का नमस्कार
सम्मानित साथियों बङे दु:ख के साथ आप सभी को अवगत कराना है कि अम्विका यादव पद शा.शि.अनुदेशक पू .मा.वि.उतरांव क्षेत्र बाराचंवर गाजीपुर मे कार्यरत थे जिन्होने आर्थिक तंगी व बीएलओ की डियूटी और एसडीएम की प्रताड़ना से आहत हो कर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी।
17000 मानदेय न बढ़ाकर अनुदेशकों की जान लेने के पीछे पड गई हैं तो हम कहना चाहेगे कि योगी सरकार की ईट से ईट बजाने का काम पुरे प्रदेश का अनुदेशक करेगा ।इसका हिसाब योगी सरकार को बहुत महंगा पडेगा।
प्रदेश के समस्त जनपद के अनुदेशको और खासकर गाजीपुर जनपद के अनुदेशको से अपील करता हूँकि आप सभी आर्थिक सहयोग मृत परिवार जन तक जरूर पहुचने का कार्य करे ।
आप सभी साथियों से अपील है कि योगी सरकार हिलने के लिए आप सभी कमर कस ले ।हमारे मृत अनुदेशक भाई को इंसाफ जरुर मिलेगा इसके लिए उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है ।
जय अनुदेशक जय अनुदेशक परिवार ।
धन्यवाद
आपके सघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो 09670923000