सीतापुर : समायोजित शिक्षामित्र नहीं मनाएंगे होली, शिक्षा मित्र से जुड़े संगठनों ने गुरुवार को संयुक्त बैठक की, जिसमें निर्णय लिया
सीतापुर : शिक्षा मित्र से जुड़े संगठनों ने गुरुवार को संयुक्त बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि समायोजित शिक्षा मित्र होली का पर्व नहीं मनाएंगे। शिक्षा मित्र धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि होली समृद्धि और हर्षोल्लास का पर्व है। लेकिन समायोजित शिक्षा मित्रों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात में न समृद्धि ही है और 400 से अधिक शिक्षा मित्रों की मृत्यु के पश्चात उल्लास भी नहीं है। इसलिए शिक्षा मित्र संगठन के धर्मेंद्र पांडेय, बनवारी लाल व ब्रजेंद्र प्रताप ¨सह ने सामूहिक होली न मनाने का निर्णय लिया है। इनका कहना था कि समायोजित शिक्षामित्रों के परिवार होली का त्योहार नही मनाएंगें। उन्होंने वित्त एवम लेखाधिकारी का आभार भी जताया है। पूरे प्रदेश में डीए का भुगतान नही दिया गया है, लेकिन जिले में डीए का भुगतान त्यौहार से पहले कर दिया गया है।