बलरामपुर : बेसिक शिक्षा महकमा परिषदीय स्कूलों के के शौचालयों की नहीं हुई मरम्मत
बलरामपुर :बेसिक शिक्षा महकमा परिषदीय स्कूलों के बदहाल शौचालयों को दुरुस्त कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। विद्यालय प्रबंध समिति ने भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। जिससे परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है।
शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के प्राथमिक विद्यालय विलासपुर का शौचालय वर्ष 2015 में आए भूकंप से धराशाई हो गया था। जिसकी आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। विद्यालय के छात्र खुले में शौच जाने को विवश हैं। इसी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धोबहा में बने शौचालय में दरवाजा नहीं लगवाया गया। जिससे शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। इसी तरह गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बभनपुरवा में बने शौचालय की दीवार ढह गई है। जिसकी मरम्मत कराने में विभागीय अधिकारियों व ग्राम प्रधान ने रुचि नहीं ली। जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों व शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। ये विद्यालय तो महज बानगी भर हैं। जिले में कई ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जिनके शौचालय जर्जर होने के कारण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। विभागीय अफसरों ने धरातल पर उतरकर जांच करना मुनासिब नहीं समझा जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। बीएसए रमेश यादव का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारियों से जर्जर शौचालयों का विवरण मांगा गया है।