बदायूं : बोर्ड की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा
बदायूं : सोमवार से परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन ¨हदी, शारीरिक शिक्षा, स्काउट व शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा हुई। शहरी विद्यालयों में पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर परीक्षार्थियों की सीट पर नाम व अनुक्रमांक की लिस्ट चस्पा की गई। मौजूद बच्चों की रजिस्टर पर उपस्थिति हुई। अनुपस्थित के आगे ए लिखा गया। बच्चे घर से गत्ता लेकर आए। न होने पर दूसरे विषय की किताब पर उत्तरपुस्तिका रखकर लिखा।
सराय फकीर के प्राथमिक विद्यालय में सी¨टग प्लान बनाकर बच्चों को बिठाया गया था। नकल की आशंका वाले प्राथमिक विद्यालय कबूलपुरा नंबर एक, दो व तीन, फरशोरी टोली, टिकटगंज आदि में भी पहली बार शानदार व्यवस्था मिली। लाला लाजपत राय प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर न होने पर बच्चों की टाट-पट्टी पर सी¨टग प्लान चस्पा किया गया था। यहीं के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चे शांतिपूर्वक परीक्षा देते मिले। किताबों को बच्चों की पहुंच से दूर रखा गया। हालांकि कुछ विद्यालयों में बच्चों ने शिक्षक से छिपकर किताब अपने पास रखकर नकल की कोशिश की। तो कुछ एक दूसरे की उत्तरपुस्तिका में झांकते नजर आए, लेकिन उन्हें फटकार कर सीधे बैठा दिया गया। सूत्रों के अनुसार नकल कराने पर कार्रवाई की चेतावनी के डर से शिक्षक नकल नहीं करा रहे हैं।
जिस विद्यालय में भी नकल कराते मिले तो कार्रवाई की जाएगी। सी¨टग प्लान के हिसाब से बच्चों को बिठाने का उद्देश्य उन्हें परीक्षा की महत्ता के बारे में बताना है। जिससे वह अब तक अंजान थे।
- प्रेमचंद यादव, बीएसए