शिक्षामित्र का वेतन रोका, भेजा नोटिस
बदायूं : शैक्षिक प्रमाण पत्रों को छुपाकर नौकरी करने वाले शिक्षामित्र की जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय से मिल जाने के बाद बीएसए ने उसका वेतन रोकने के साथ नोटिस जारी किया है। सत्येंद्र पाल ने उझानी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरामालदेव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र मुनीश पाल की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि उसने शैक्षिक अभिलेखों को विभाग से छुपाया है। एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय से अभिलेखों की जांच कराई गई तो पता चला कि उसने एनएमएसएन दास कॉलेज से 2007 में बीएससी और 2011 में बीएल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए प्रेमचंद्र ने शिक्षामित्र का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया है।