अमेठी : परिषदीय विद्यालयों में संसाधनों का अभाव होने के चलते शिक्षण व्यवस्था सही तरीके से नहीं, स्कूलों पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़
अमेठी : परिषदीय विद्यालयों में संसाधनों का अभाव होने के चलते शिक्षण व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो पाती है। ऐसे में शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए एक करोड़ 62 लाख 58 हजार एक सौ 40 रुपये की धनराशि आवंटित किया है। जारी धन से विद्यालय में पेयजल के लिए हैंडपंप, विद्युतीकरण व फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले में 208 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे विद्यालयों में बिजली कनेक्शन के लिए छह हजार नौ 55 रुपये तथा पंखा, ट्यूब लाइट आदि की व्यवस्था के लिए 23 हजार रुपये दिया जा रहा है। बीएसए ने बताया कि 15 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था न होने के चलते 44 हजार 500 रुपये हैंडपंप की स्थापना के लिए धन आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि 60 उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां छात्र संख्या 100 से अधिक है। उन विद्यालयों में छात्रों के बैठने के लिए 35 डेस्क बेंच की व्यवस्था एक लाख 56 हजार रुपये की लागत से की जा रही है। बीएसए ने बताया कि विद्यालयों में संसाधनों की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने अनुमोदन कर दिया है। जल्द ही विद्यालयों के बैंक खाते में पैसा भेजकर कार्य कराया जाएगा। जबकि बिजली कनेक्शन के लिए धनराशि सीधे बिजली विभाग के खाते में छह हजार नौ सौ 55 रुपये प्रत्येक विद्यालय के हिसाब से भेजा जा रहा है।