लखनऊ : निजी स्कूलों पर लगाम लगाने का वादा पूरा होता न देख भाजपा चिंतित स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले को सरकार के, स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले को सरकार के सामने उठाएगा भाजपा संगठन
प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय, लखनऊ : अपने संकल्प पत्र में किए वादे के बावजूद निजी स्कूलों की फीस बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता जताई है। पार्टी नेतृत्व ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपने वादे को पूरा कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का मन बनाया है। सरकार ने दिया था निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने का भरोसाप्रदेश के मिशनरी और पब्लिक स्कूलों ने पिछले साल की तरह इस बार भी 10 से 30 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है। पिछले साल फीस बढ़ने पर प्रदेश भाजपा सरकार में शिक्षा विभाग के एक मंत्री ने कहा था कि इस साल तो सरकार बनी है। हम स्थितियों का अध्यन्न करने के बाद अगले साल के सत्र शुरू होने पर निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाएंगे। कुछ माह पहले सरकार इस दिशा में कुछ कदम बढ़ाते दिखी, लेकिन बाद में सरकार के सारे प्रयासों को धता बताते हुए निजी स्कूलों ने फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी। आरएसएस ने भी इस वादे को तत्काल पूरा करने की दी थी हिदायतराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्रदेश सरकार के साथ समन्वय बैठकों में संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा करने की हिदायत दी थी। खासतौर से निजी स्कूलों की फीस जैसे सीधे जनमानस से जुड़े वादों पर तत्काल पूरा करने के लिए कहा था। संघ के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने भी सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया था। सरकार को भेजे ज्ञापन में कहा था कि शहरों का मध्यम वर्ग भाजपा का खास समर्थक है। उसे राहत देने के लिए निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाना जरूरी है। भाजपा के एक बड़े प्रदेश पदाधिकारी ने निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को गंभीर विषय बताया है। उनका कहना है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। बावजूद इसके इस साल निजी स्कूलों ने फीस बढ़ा दी, इस पर संगठन सरकार से जरूर बात करेगा।