मुरादाबाद : राजकीय शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन का बहिष्कार किया
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । जिले के पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर सोमवार को राजकीय शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन के प्रति अपना विरोध जताया।
राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पहले पदोन्न्ति फिर समायोजन की मांग करते हुए काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया गया। मंडलीय मंत्री डा. मृडीक ब्रतेश ने बताया कि हमारे इस आंदोलन को माध्यमिक शिक्षक संघ का साथ मिला है। जिला अध्यक्ष मधुसूदन ने बताया कि राजकीय शिक्षकों की कई वर्ष से पदोन्नति बाधित है। राजकीय विद्यालय पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में समायोजन की प्रक्रिया अनुचित है। जिला मंत्री डा. विम्मी रस्तोगी ने सभी साथियों से एकजुट होकर संघर्ष की अपील की। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, चित्रगुप्त इंटर कालेज, जीजी हिन्दू इंटर कालेज, पारकर इंटर कालेज और हैविट मुस्लिम इंटर कालेज में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया। शिक्षकों का यह विरोध 28 मार्च तक चलेगा। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में डा. श्वेता पूठिया, रश्मि विमल, मुक्ता अग्रवाल, राजपाल सिंह, अचल त्यागी, हेमेंद्र शर्मा, संजीव सक्सेना, सोमपाल सिंह, छोटेलाल, चंद्रपाल सिंह, निशा चौधरी, सोनल, ब्रजबाला, कविता, शरद गर्ग, फारुख आजम, स्वेदश कुमारी, राजेश कुमार रहे।