महराजगंज : शैक्षणिक वातावरण के लिए बताए गए दायित्व, प्रशिक्षित हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षा की गुणवत्ता और विकास योजना पर जोर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: विकास खंड सदर के न्याय पंचायत महुअवां में मास्टर ट्रेनरों ने समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा और शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के साथ समिति के सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया। में ट्रेनर अनिल कुमार पटेल ने समिति के सदस्यों को एमएमसी की जिम्मेदारी, बच्चों के अधिकार, दिव्यांग बच्चे, हाउस होल्ड सर्वे, यू डायस व जन पहल रेडियो कार्यक्रम के तहत शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर जानकारी दी। कहा कि गरीबी अशिक्षा समाज को दल-दल में ढकेल रही है। इन दोनों से उबरने का मात्र एक साधन शिक्षा है। शिक्षा के द्वारा ही गरीबी को समाप्त करते हुए व्यक्तिगत तथा समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चे को समय से तैयार करके स्कूल भेजें तथा भेजे के हित और समाज के हित में अपना योगदान करें। प्रशिक्षक नंद किशोर यादव ने मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु गाइड लाइन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा विद्यालय में र्दुव्यवहार/भेदभाव रहित वातावरण, विशिष्ट बच्चों की विशेष शिक्षा, स्वच्छ पेयजल व शौचालय आदि सुविधाओं के लिए समिति के कार्य को बताया। इस दौरान संकुल प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार मिश्र तथा दृगेश पटेल ने भी सदस्यों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रियंका वर्मा, वंदना सिंह, शकुंतला गुप्ता, सीमा अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।