प्रतापगढ़ : प्राइमरी स्कूलों में नजर आया अव्यवस्था का आलम, निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का रोका वेतन, गुरुवार को बीएसए ने स्कूलों में लिया परीक्षा का जायजा
संसू, प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाओं में मनमानी का आलम है। गुरुवार को जहां डीएम के गोद लिए विद्यालय में बीएसए को मनमानी मिली वहीं कई अन्य स्कूलों में भी अव्यवस्था मिली। गुरुवार को बीएसए बीएन सिंह ने सुबह 9 बजे सदर के प्राथमिक विद्यालय भुवालपुर किला का निरीक्षण किया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका अरुणा यादव बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसके बाद बीएसए लक्ष्मणपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे तो अनुचर की लापरवाही दिखी। गेट से कौन अंदर या बाहर हो रहा है, इससे उसका कोई मतलब नहीं। उसका वेतन उन्होंने रोकने के निर्देश दिए। यहां अनुदेशक दिलीप कुमार अनुपस्थित मिले, जिसपर उनका मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौरी में परीक्षा समय से चालू न कराए जाने व परीक्षा में भीड़ में बैठे छात्रों को देख बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नाथ मिश्र को फटकार लगाते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय इटौरी में गत वर्ष रंगाई व पुताई न होने के चलते प्रधानाध्यापिका वंदना सरोज का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा है। लालगंज के धधुआगाजन के खाते में डंप पड़ी टीएलएम आदि की धनराशि व मौजूद धनराशि का लेखा जोखा के संबंध में प्रधानाध्यापक लक्ष्मीधर दुबे के अनभिज्ञता प्रकट करने, रंगाई व पोताई न कराने व शौचालय का तालाबंद रहने पर चेतावनी व अग्रिम आदेशों तक वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा।