इलाहाबाद : UP Board Exam 2018 अब तक 1120352 ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 11,20,352 हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शुक्रवार को इंटरमीडिएट के 403 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि तीन बालिकाओं को नकल करते हुए पकड़ा गया।
इस प्रकार अब तक नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 1142 हो गई है। शुक्रवार को पहली पाली में इंटर संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में विभिन्न भाषाओं की परीक्षाएं हुईं।
*प्रयोगात्मक परीक्षा को परीक्षकों की सूची जारी*
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जिन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई है, उनकी परीक्षाएं 13 से 16 मार्च के बीच होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने सभी प्रधानाचार्यों को जारी आदेश में कहा है कि विषयवार परीक्षकों एवं प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह सूची डीआईओएस दफ्तर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा है कि प्रत्येक विषय में क्रम एक पर नियुक्त परीक्षक से ही प्रयोगात्मक परीक्षा संपादित कराई जाए। इस परीक्षक के अनुपस्थित होने पर ही क्रम दो पर नियुक्त परीक्षक से परीक्षा कराई जाए।