गोरखपुर : UP Board Exam और Result को लेकर योगी का बड़ा ऐलान
गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अगले सत्र से 15 दिन में सम्पन्न कराई जाएगी। 15 दिन में ही परीक्षाओं का परिणाम भी आएगा। ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए अधिकाधिक समय मिले। परीक्षाओं को भी ऐसा बनाया जाएगा कि वे अभ्यर्थी की मानसिक योग्यता का आंकलन करने वाली हो, न कि उनके अंदर भय पैदा करने वाली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में परीक्षाएं एक से डेढ़ माह तक खिंचती थी। परीक्षा परिणाम आते-आते तीन माह तक का वक्त लग जाता था। इस बार सरकार ने प्रयास किया, एक माह में परीक्षाएं संपंन कराई गई। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से पाठ्यक्रम भी ऐसा बनाएंगे कि जो सहज हो और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उपयोगी भी हो।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा 1 से 8वीं तक की किताबें अप्रैल माह में ही स्कूलों में पहुंच जाएंगी। 9वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। पाठ्यक्रम सहज बनाया जाएगा।