इलाहाबाद : UPPSC जून तक एई, अगस्त में आएगा जेई का परिणाम
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर चल रहा अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस बार भी अभ्यर्थियों ने अपना अनशन आयोग के लिखित आश्वासन पर समाप्त किया है।
आयोग के अनु सचिव सुरेंद्र प्रसाद उपाध्याय ने अभ्यर्थियों को सहायक अभियंता (एई) के 952 पदों का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक तथा अवर अभियंता (जेई) के 3222 पदों का परिणाम अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी करने का लिखित आश्वासन दिया है। यह आश्वासन अभ्यर्थियों की शुक्रवार को दिन में आयोग के सचिव जगदीश के साथ हुई वार्ता के बाद दिया गया।
इससे पूर्व दिसंबर 2017 में जब इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग दफ्तर के सामने उग्र प्रदर्शन किया था तब भी आयोग ने एई का परिणाम 15 फरवरी और जेई का अप्रैल के अंत तक घोषित करने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन इस आश्वासन पर अमल नहीं हो सका। आयोग के अफसरों का कहना था कि विशेषज्ञों के न मिलने के कारण कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है।
इससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने 23 फरवरी से आयोग गेट के सामने क्रमिक अनशन प्रारंभ किया था। आयोग के अफसरों ने अनशन पर बैठे अजीत कुमार का अनशन तोड़वाया। इस मौके पर दिव्यांशु कुमार, विनय कुमार, गोरखनाथ, विवेक कुमार, विजय कुमार, अतुल आदि शामिल थे।