बाराबंकी : अब वोटरों की पाठशाला, बूथ लेबल ऑफीसर इसके लिए 10-15 वोटरों की टीम बनाएंगे जो गांव के अन्य वोटरों को वोट डालने के साथ ही नए वोटर बनाने में सहयोग करेगी।
संवादसूत्र, बाराबंकी : शहर के वाडरें तथा गांवों के साथ ही डिग्री कॉलेजों में वोटर पाठशाला लगेगी। बूथ लेबल ऑफीसर इसके लिए 10-15 वोटरों की टीम बनाएंगे जो गांव के अन्य वोटरों को वोट डालने के साथ ही नए वोटर बनाने में सहयोग करेगी। इस आशय के निर्देश शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंक्टेश्वर लू ने दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत वोटर लिस्ट को शत-प्रतिशत शुद्ध करने व अगले वर्ष जिनकी 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है उन्हें मतदाता बनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। बीएलओ का सुपरविजन करने वाले लेखपालों को भी उन्होंने बैठक में बुलाया था। उनसे सीधे वार्ता की और निर्देशित किया। 1उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल तैयार करना है कि हर कोई पवित्रतापूर्वक वोट डालने बूथ तक जाए। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तिथि शीघ्र ही बता दी जाएगी। पुनरीक्षण अभियान के तहत ही नाम संशोधन व नए नाम शामिल किए जाने हैं। 1पाठ्यक्रम में शामिल होगी निर्वाचन प्रक्रिया : उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य संविधान एवं राष्ट्रभक्ति का कार्य है। सरकार निर्वाचन प्रक्रिया को कक्षा छह से 12 तक के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाई जाएगी। स्कूलों में निर्वाचन कार्य की यूनिटें बनाई जाएंगी। सोशल मीडिया को शामिल कर मतदाता जागरुकता को बढ़ावा दिया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने सुपरवाइजर्स स्तर पर सजगता की आवश्यकता जताई। डीएम अखिलेश तिवारी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीडीओ अंजनी कुमार, एडीएम अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।संवादसूत्र, बाराबंकी : शहर के वाडरें तथा गांवों के साथ ही डिग्री कॉलेजों में वोटर पाठशाला लगेगी। बूथ लेबल ऑफीसर इसके लिए 10-15 वोटरों की टीम बनाएंगे जो गांव के अन्य वोटरों को वोट डालने के साथ ही नए वोटर बनाने में सहयोग करेगी। इस आशय के निर्देश शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंक्टेश्वर लू ने दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत वोटर लिस्ट को शत-प्रतिशत शुद्ध करने व अगले वर्ष जिनकी 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है उन्हें मतदाता बनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। बीएलओ का सुपरविजन करने वाले लेखपालों को भी उन्होंने बैठक में बुलाया था। उनसे सीधे वार्ता की और निर्देशित किया। 1उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल तैयार करना है कि हर कोई पवित्रतापूर्वक वोट डालने बूथ तक जाए। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तिथि शीघ्र ही बता दी जाएगी। पुनरीक्षण अभियान के तहत ही नाम संशोधन व नए नाम शामिल किए जाने हैं। 1पाठ्यक्रम में शामिल होगी निर्वाचन प्रक्रिया : उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य संविधान एवं राष्ट्रभक्ति का कार्य है। सरकार निर्वाचन प्रक्रिया को कक्षा छह से 12 तक के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाई जाएगी। स्कूलों में निर्वाचन कार्य की यूनिटें बनाई जाएंगी। सोशल मीडिया को शामिल कर मतदाता जागरुकता को बढ़ावा दिया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने सुपरवाइजर्स स्तर पर सजगता की आवश्यकता जताई। डीएम अखिलेश तिवारी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीडीओ अंजनी कुमार, एडीएम अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में बैठक करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ’जागरणअब यहां बन सकेंगे आधार1 संवादसूत्र, बाराबंकी: बाराबंकी परिक्षेत्र में आधार केंद्रों की स्थापना का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष शिव बजरंग सिंह ने चंदौली रोड शाखा में शुक्रवार को किया। क्षेत्रीय प्रबंधक विकास चंद्र अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक मो. इमरान किदवई ने कहा कि परिक्षेत्र के अंतर्गत बैंक की चंदौली रोड, भिटरिया, सैदनपुर, रामनगर एवं रुदौली शाखा में आधार केंद्रों की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से आधार बनाने एवं उसमें संशोधन संबंधी सुविधाएं सुगम होंगी। मिशन 2018 के तहत बैंक की प्रत्येक शाखा से 120 परिवारों का खुली बैठक में चयन किया जाएगा। इसके तहत इन्हें रोजगार में बैंक मदद करेगा।