महराजगंज : 10 की जांच में अनफिट मिली एक स्कूली बस सीज
महराजगंज : प्रवर्तन दल के साथ निकले एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव ने 10 स्कूली वाहनों की जांच की। जांच में अनफिट मिले एक स्कूली बस को एआरटीओ ने सीज कर फरेंदा थाने के हवाले कर दिया। प्रदेश के परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आठ से 15 अप्रैल तक स्कूली वाहनों की जांच कराई गई। सात दिनों की जांच में 411 स्कूली वाहनों में से 45 अनफिट मिले। एआरटीओ ने बताया कि जांच में अनफिट मिले 45 स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस जारी की गई है। सभी को निर्देश दिया गया है कि अनफिट मिले स्कूली वाहनों की मरम्मत करा कर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। सोमवार से अनफिट स्कूली वाहनों की धर-पकड़ का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान स्कूली वाहनों के अनफिट मिलने पर न केवल सीज किया जाएगा वरन स्कूलों के संचालकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी कराई जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। क्योंकि बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूली वाहनों की धर-पकड़ के लिए दो टीम बनाई गई है। एक टीम को नेतृत्व पीटीओ व दूसरी टीम का नेतृत्व एआटीओ करेंगे।