महराजगंज : आज 10 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह के परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 6467 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 11.30 बजे से डेढ़ बजे तक होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि एमपी पब्लिक स्कूल फरेंदा में फरेंदा व धानी ब्लाक के कुल 864, माडर्न एकेडमी नौतनवा में लक्ष्मीपुर व नौतनवा ब्लाक के 729, मसीह सेवाश्रम हाईस्कूल में निचलौल ब्लाक के 618, कार्मल हाईस्कूल धनेवा में मिठौरा ब्लाक के 490, सेंट जोसेफ सिसवा में सिसवा ब्लाक के 586, अल्माइटी डिग्री कालेज बृजमनगंज में बृजमनगंज ब्लाक के 745, सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज में सदर के 897, सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल में परतावल ब्लाक के 498, टीडी मेमोरियल घुघली में घुघली ब्लाक के 562 तथा रामरतन महाविद्यालय मंसूरगंज में 478 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए है, जिससे शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हो सके।