महराजगंज : प्रधान पर दबंगई करने का आरोप, बीएसए ने लिखा पत्र, परिवार के सदस्यों के साथ प्रधानाध्यापक को दौड़ाया, 10 मार्च से एमडीएम नहीं बनवा रहे ग्राम प्रधान
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम बेलवा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान व उनके परिवार के सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ न सिर्फ र्दुव्यवहार किया, बल्कि उन्हें मारने के लिए भी दौड़ा लिया। प्रधान के इस कृत्य के बाद प्रधानाध्यापक ने बीएसए को पत्र लिखकर अवगत कराया। जिस पर बीएसए ने स्कूल में परिवार के साथ दबंगई करने पहुंचे प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है।
प्राथमिक विद्यालय बेलवा के प्रधानाध्यापक रामरतन गुप्ता ने विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया कि प्रधान धर्मबीर यादव कंवर्जन कास्ट की कम धनराशि आने से नाराज होकर 10 मार्च से ही एमडीएम नहीं बनवा रहे हैं। दो अप्रैल 2018 को वह अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ विद्यालय पर आकर गाली-गलौज करने लगे तथा मारने के लिए दौड़ा लिया। बीएसए ने पाया कि छात्र नामांकन के सापेक्ष विद्यालय पर खाद्यान्न व कंवर्जन कास्ट पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं।
प्रधान द्वारा भोजन न बनवाया जाना तथा अध्यापक को धमकाना व गाली-गलौज करना अत्यंत ही निंदनीय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखते हुए प्रधान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कराने को कहा है। यह भी कहा है कि विद्यालय में नियमित रूप से एमडीएम बनवाने की व्यवस्था बनाई जाए ।