इलाहाबाद : नये सत्र में 110 सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । दो अप्रैल से शुरू हो रहे नये सत्र में बेसिक शिक्षा परिषद के 110 प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। पूर्व में नगर क्षेत्र और 20 ब्लाक के पांच-पांच कुल 105 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के आदेश हुए थे लेकिन बाद में पांच और स्कूल बढ़ा दिये गये।
हालांकि इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिला स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में से योग्य शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 352 शिक्षक ही मिल सके।
जबकि प्रत्येक स्कूल में पांच के हिसाब से 550 शिक्षकों की आवश्यकता थी। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को समझ नहीं आ रहा कि तकरीबन दो सौ शिक्षकों की कमी कैसे पूरी करें। वर्तमान में शिक्षकों की जो संख्या है उसमें प्रत्येक स्कूल को औसतन तीन शिक्षक ही मिल सकेंगे।
*पुरानी किताबों से पढ़ेंगे बच्चे*
इलाहाबाद। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के नये सत्र की शुरुआत पुरानी किताबों से होगी। किताबों की खरीद की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को आदेशित किया है कि पास होने वाले बच्चों से किताबें लेकर उस कक्षा में आने वाले बच्चों में बांट दी जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नये सत्र में स्कूलों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई सुनिश्चित करते हुए बेहतर वातावरण तैयार करें। शत-प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जाए। प्रभार फेरी, रैली, स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकें कराकर अभिभावकों को प्रेरित किया जाए।