महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी और उनकी टीम ने 11 बलाकों के निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अध्यक्ष/मंत्री को माला पहनाकर एवं प्रमाणपत्र किया वितरित ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन में आज दिनांक 13/ 04/ 2018 को बी आर सी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नामांकन वापसी के बाद 11 ब्लॉकों के अध्यक्ष और मंत्री निर्विरोध निर्वाचित किये गए ।निर्वाचन अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि फरेंदा में अध्यक्ष के 3 तथा मंत्री पद के लिए कुल 2 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनका निर्वाचन 20 अप्रैल को होगा ।
इससे पहले आज नामांकन वापसी के दिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नही लिया जिससे 11 ब्लाकों के अध्यक्ष और मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए, साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी और उनकी टीम ने 11 बलाकों के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री को माला पहनाकर प्रमाणपत्र भी वितरीत किया ।
यहां बताते चलें निर्विरोध निर्वाचित 11 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री इस प्रकार से हैं सदर ब्लॉक से बैजनाथ सिंह अध्यक्ष, अखिलेश पाठक मंत्री, सिसवा ब्लॉक से सतेंद्र मिश्र अध्यक्ष, लालबिहारी मंत्री,लक्ष्मीपुर से धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष, हरिश्चंद्र चौधरी मंत्री,पनियरा से हरीश शाही अध्यक्ष, रामसमुझ मौर्य मंत्री,नौतनवां से राघवेंद्र पांडेय अध्यक्ष, मनौव्वर अली मंत्री, निचलौल से सीताराम जायसवाल अध्यक्ष, धन्नू चौहान मंत्री, मिठौरा से अभय दूबे अध्यक्ष, गोपाल पासवान मंत्री, घुघली से अरविन्द अध्यक्ष, राजू गुप्त मंत्री,परतावल से वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष , अतीकुर्रहमान मंत्री,धानी से देवेन्द्र मिश्र अध्यक्ष, नंदलाल मंत्री,बृजमनगंज से अलाउद्दीन अध्यक्ष, अनूप कुमार मंत्री निर्वाचित घोषित किये गए ।
साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी जीने "BSN प्राइमरी का मास्टर" की शोसल मीडिया टीम के एडमिन दयानन्द त्रिपाठी और चन्द्रभान प्रसाद को भी माला पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व संरक्षक वाचस्पति पाठक ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी । इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, महामंत्री उपेंद्र पांडेय, त्रिभुवन गोपाल जी, कैलाश चौबे जी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।
"BSN प्राइमरी का मास्टर" सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन दयानन्द त्रिपाठी और चंद्रभान प्रसाद ने सभी 11 ब्लाकों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी ।
🌕 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में अध्यक्ष/जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी जी के देख-रेख में शाखा महराजगंज में 12 ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष/मंत्री पद पर निर्वाचन हेतु सात साल बाद कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल ।
🔴 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के 11 ब्लाकों में अध्यक्ष व मंत्री पद एक-एक नामानकन पर निर्विरोध निर्वाचन तय, फरेन्दा अध्यक्ष पद पर तीन और मंत्री पद पर दो नामांकन होने से चुनाव सम्भावित ।