महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी और उनकी टीम ने 11 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रसन्नता जता, फरेन्दा का चुनाव 20 अप्रैल 2018 को ।
🔴 UPPSS, BASIC SHIKSHA NEWS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी और उनकी टीम ने 11 ब्लाकों के निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अध्यक्ष/मंत्री को माला पहनाकर एवं प्रमाणपत्र किया वितरित, साथ ही "BSN प्राइमरी का मास्टर" के एडमिन दयानन्द त्रिपाठी एवं चन्द्रभान प्रसाद को भी किया गया सम्मानित ।
🔴 महराजगंज : ब्लाक लक्ष्मीपुर के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों, प्रेरक, अनुदेशक एवं अनुचर साथियों आप लोगों के प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद के स्वरूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर की निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने पूरी टीम की तरफ से आप सबका दिल की गहराइयों से आभार, धन्यवाद और प्रणाम किया प्रेषित ।
🌑 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सात साल बाद हुए निर्वाचन में ब्लाक सिसवां से अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्रा सातवीं बार और मंत्री लाल बिहारी का हुए निर्वाचित घोषित, ब्लाक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों को प्रेषित किया आभार/धन्यवाद ।
🌕 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के सात साल बाद हुए निर्वाचन में जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी ने ब्लाक नौतनवां से राघवेन्द्र कुमार पान्डे को अध्यक्ष और मंत्री पद पर मनौवर अली को किया निर्वाचित घोषित, ब्लाक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों को प्रेषित किया आभार/धन्यवाद ।
🔴 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के ब्लाकों में सात साल बाद हुए निर्वाचन में जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी ने ब्लाक मिठौरा से अभय कुमार दूबे को अध्यक्ष और मंत्री पद पर गोपाल पासवान को किया निर्वाचित घोषित, ब्लाक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों को प्रेषित किया आभार/धन्यवाद ।
🔵 महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के ब्लाकों में सात साल बाद हुए निर्वाचन में जिला निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी ने ब्लाक सदर से बैजनाथ सिंह को अध्यक्ष और मंत्री पद पर अखिलेश पाठक को किया निर्वाचित घोषित, ब्लाक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों को प्रेषित किया आभार/धन्यवाद ।
निर्वाचित ब्लाक पदाधिकारियों में प्रमाणपत्र वितरित
महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित फरेंदा छोड़ शेष 11 ब्लाकों के पदाधिकारियों को शुक्रवार को निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रमाणपत्र मिलने के बाद पदाधिकारियों के चेहरे खिल उठे। जिला निर्वाचन अधिकारी केशव मणि ने बताया कि शुक्रवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच में सभी 27 नामांकन पत्र वैध पाए गए। निर्धारित अवधि में किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया। सदर ब्लाक में अध्यक्ष पद पर बैजनाथ ¨सह तथा मंत्री पद पर अखिलेश पाठक, सिसवा में अध्यक्ष पद पर सत्येंद्र मिश्र व मंत्री पद पर लालबिहारी , मिठौरा ब्लाक में अध्यक्ष पद पर अभय कुमार दुबे व मंत्री पद पर गोपाल पासवान, घुघली ब्लाक में अध्यक्ष पद पर अर¨वद कुमार गुप्त व मंत्री पद पर राजू कुमार ¨सह , निचलौल ब्लाक में अध्यक्ष पद पर सीताराम जायसवाल व मंत्री पद पर धन्नू चौहान तथा परतावल ब्लाक में अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र ¨सह व मंत्री पद पर अतीकुर्रहमान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी प्रकार बृजमनगंज ब्लाक में अध्यक्ष पद पर अलाउद्दीन खां व मंत्री पद पर अनूप कुमार, लक्ष्मीपुर ब्लाक से अध्यक्ष पद पर धनप्रकाश त्रिपाठी व मंत्री पद पर हरिश्चंद्र चौधरी, नौतनवा ब्लाक में अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नाथ पांडेय व मंत्री पद पर मनौवर अली, पनियरा ब्लाक से अध्यक्ष पद पर हरीश शाही व मंत्री पद पर रामसमुझ तथा धानी ब्लाक में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रसाद मिश्र व मंत्री पद पर नंदलाल यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचित ब्लाक पदाधिकारियों को शिक्षकों ने बधाई दिया है।
फरेंदा ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव 20 को:
फरेंदा ब्लाक में अध्यक्ष व मंत्री दोनों पद पर 20 अप्रैल को चुनाव होना तय है। अध्यक्ष पद पर प्रद्युम्न कुमार ¨सह, डा. कैलाशनाथ मौर्य व विजयप्रताप पांडेय तथा मंत्री पद पर आनंद पाल गौतम व राजकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान वाचस्पति पाठक, अनिरुद्ध त्रिपाठी, जनार्दन पांडेय, हाजी मुहम्मद यासीन, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, गोबरी प्रसाद आदि मौजूद रहे। चुनाव को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक नामित कर दिए गए हैं। फरेंदा ब्लाक में चुनाव के लिए कुल 363 शिक्षक मतदाता है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...