औरैया : कक्षा छह, नौ व 11वीं में आधार नामांकन अनिवार्य
जागरण संवाददाता, औरैया : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित स्कूलों में छठवीं, नौवीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के वक्त आधार नामांकन अनिवार्य होगा। इसके लिए बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआईओएस को वीडियो कान्फ्रे¨सग में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार के चलते इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी परीक्षार्थियों को रोका गया है।
माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा माफिया कक्षा नौ और 11वीं में फर्जी नामों से छात्रों के पंजीकरण कर लिया करते थे। इससे वह करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने में सफल भी हो जाते थे। जबकि कुछ कालेज संचालक तो अपने यहां परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए फर्जी नामों का आन लाइन पंजीकरण कराकर छात्रों की संख्या बढ़ा लेते थे। परीक्षा केंद्र बनने के बाद ऐसे कालेज संचालक छात्रों से नकल के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कक्षा छह, नौ व 11वीं में प्रवेश लेने के समय आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर अंकित करना होगा। यदि आधार कार्ड का नंबर अंकित नहीं होगा तो प्रवेश लेने वाले छात्र का पंजीकरण फर्जी माना जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक और डीआइओएस को निर्देश दिया है कि प्रवेश के समय छात्रों के आधार कार्ड का नंबर जरूर अंकित करें नहीं तो उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।
--------------------
सभी इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि प्रवेश के समय आधार नंबर जरूर अंकित करें। यदि आधार नंबर अंकित नहीं हुआ तो छात्र का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित विद्यालय पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।-अर¨वद कुमार द्विवेदी, डीआइओएस ।