लखनऊ : 12460 शिक्षकों की भर्ती इस तारीख तक करने के आदेश जारी, ग्रेडिंग को लेकर था विवाद
प्रमुख संवाददाता, लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने 12460 शिक्षक भर्ती को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती को 15 जून तक पूरा किया जाना है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एस राजलिंगम ने आदेश जारी कर दिया है।
इन भर्तियों को शुरू करने को लेकर बीते दिनों बीटीसी अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था और शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर का घेराव भी किया। इस पर सुश्री जायसवाल ने इनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाई। मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे।
ये भर्ती 2016 से चल रही है। इस भर्ती में पहले चक्र की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है लेकिन कट ऑफ जारी होने से पहले ही इस पर रोक लग गई। इसमें मुख्य विवाद ग्रेडिंग और शैक्षिक गुणांक को लेकर था। इसे लेकर बीटीसी 2012 और 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने हाईकोर्ट में याचिकाएं की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर ग्रेडिंग औरशैक्षिक गुणांक विवाद का समाधान किया जा चुका है।
12460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश सपा सरकार ने 15 दिसम्बर 2016 को जारी किया था। आवेदन लेने के बाद 18 से 20 मार्च 2017 तक पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी कर ली गई। 22 मार्च 2017 तक लगभग सभी जनपदों की पदों के सापेक्ष चयन की कटऑफ जारी कर दी गयी थी। लेकिन 23 मार्च 2017 को सरकार ने सत्ता संभालते ही सारी भर्तियों को रोक दिया था । बाद में मई 2017 में हाई कोर्ट में इस पर रोक लगा दी।