बदायूं : परिषदीय विद्यालयों का ढांचा सुधारने के लिए शासन स्तर से ठोस पहल की गई 125 परिषदीय स्कूलों की सुधरेगी स्थिति
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों का ढांचा सुधारने के लिए शासन स्तर से ठोस पहल की गई है। जिले के 125 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर लगवाने के लिए एक करोड़ 95 लाख रुपये का बजट का आवंटित किया गया है। चयनित हर विद्यालयों में 35-35 फर्नीचर (मेज-बेंच) दिए जाएंगे। एक फर्नीचर पर तीन छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, दावा किया जा रहा है कि चालू अप्रैल माह में ही विद्यालयों को फर्नीचर मिल जाएगा।
कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। जिला स्तर से रंगाई-पुताई तो कराई जा चुकी है, अब फर्नीचर लगाने की पहल हुई है। पहले चरण में जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को लिया गया है। बीएसए प्रेमचंद ने बताया कि शासन से बजट का आवंटन कर दिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, इसी महीने चयनित विद्यालयों में फर्नीचर लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुराने जर्जर भवनों के निर्माण समेत और विद्यालयों में फर्नीचर लगवाने के लिए बजट मांगा गया है।
कक्षा एक से कक्षा छह तक के बच्चों को मिलेंगे बैग
परिषदीय विद्यालयों में इस साल कक्षा एक से लेकर कक्षा छह के छात्र-छात्राओं को ही बैग वितरित किए जाएंगे। बीएसए ने बताया कि इस बार ऐडेड विद्यालयों के कक्षा एक और कक्षा छह के बच्चों को भी बैग वितरित कराने की व्यवस्था की गई है। अभी तक नहीं मिलीं पुस्तकें
शिक्षण सत्र की शुरूआत चुका है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अभी पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। जिला स्तर से डिमांड तो भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं मिली है। बीएसए का कहना है कि इसी महीने पुस्तके आ जाने की उम्मीद है।