प्रतापगढ़ : कुशीनगर हादसे के बाद शहर और आस-पास के इलाकों में चल रहे 12 स्कूलों के संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया
संसू, प्रतापगढ़ : कुशीनगर हादसे के बाद शहर और आस-पास के इलाकों में चल रहे 12 स्कूलों के संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।शहर के साथ ही पूरे जिले में बगैर मान्यता के सैकड़ों स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इन स्कूलों के बारे में बखूबी जानते हैं, लेकिन स्कूल संचालकों से मिलीभगत होने के कारण अधिकारी स्कूल संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कुछ स्कूलों की मान्यता कक्षा पांच तक है, पर कक्षाएं आठ तक संचालित की जा रही हैं। आठ तक की मान्यता वालों स्कूलों में हाईस्कूल तक की पढ़ाई हो रही है। अब कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में वैन के आने से हुई 13 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर को देखते हुए यहां भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पूरे जिले में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूल को चिह्नित करके उनके संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी सदर सुधीर कुमार सिंह ने देवभूमि एकेडमी कुसुमी, सेंट नामदेव कान्वेंट स्कूल रूपापुर, गुलाब आश्रय ज्ञानोदय बाल विद्या मंदिर रूपापुर, रायल एंड प्राइड एकेडमी सगरा, एकता बाल विद्या मंदिर पूरे ईश्वरनाथ, भदौरिया पब्लिक स्कूल पूरे ईश्वरनाथ, आदर्श विद्या निकेतन पूरे ईश्वरनाथ के प्रबंधक/संचालक के खिलाफ निश्शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।इसी क्रम में खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल ने बगैर मान्यता के चल रहे लर्निंग टी स्कूल पूर्वी सहोदरपुर, सन साइन स्कूल बलीपुर, आरबीएस स्कूल अचलपुर, इंडैक्स वैली स्कूल बलीपुर, रेडरोज एकेडमी बलीपुर के प्रबंधक/संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।